Bihar News: बिहार में एक और परीक्षा में धांधली, मुन्नाभाई समेत 15 नकलची गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2305164

Bihar News: बिहार में एक और परीक्षा में धांधली, मुन्नाभाई समेत 15 नकलची गिरफ्तार

Bihar News: बिहार में आयोजित एक औऱ परीक्षा में धांधली की खबर सामने आ रही है. पुलिस ने इस मामले में 1 मुन्नाभाई समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया है.

मुन्नाभाई समेत 15 नकलची गिरफ्तार

नालंदा: नीट परीक्षा पेपर लीक को लेकर बिहार का नालंदा इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. नीट पेपर लीक मामले में नालंदा के 6 लोगों को पुलिस ने हाल ही में देवघर से गिरफ्तार किया था. वहीं इस मामले में मास्टरमाइंड की तलाश अभी भी जारी है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर नालंदा पुलिस अभी भी एक्टिव मोड में दिखाई दे रही है. इस बीच नालंदा में हुए एक और परीक्षा में धांधली की खबर सामने आ रही है. दरअसल नालंदा जिले के बिहारशरीफ शहर के 14 केंद्रों पर रविवार को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा-सह-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा ली गयी. इस परीक्षा के दौरान प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है.

परीक्षा के दौरान शहर के दो परीक्षा केंद्रों से एक मुन्ना भाई और 15 नकलचियों को पकड़ा गया है. इस बात की जानकारी सदर डीएसपी ने दी है. सदर डीएसपी नूरुल हक ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कागजी मोहल्ला स्थित सदर आलम परीक्षा केन्द्र से राहुल कुमार के बदले इस्लामपुर के सुभाष कुमार को परीक्षा देते पकड़ा गया है. जबकि, कचहरी आरपीएस स्कूल से एक दूसरे परीक्षार्थी को नकल कराने के आरोप में 15 नकलची को पकड़ा गया है.

पकड़े गए नकलचियों में अखिलेश प्रसाद, नीतीश कुमार, मुन्ना कुमार, रंजीत कुमार, उपेंद्र कुमार, सौरव, सोनू, चंदन,रिशु राज, आदित्य कुमार, शिव शंकर प्रसाद, पप्पू कुमार, सृष्टि कुमारी, आरती रानी, शंकर कुमार शामिल है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार सभी लोगों से पूछताछ कर रही है. बता दें शहर के कचहरी आरपीएस स्कूल, डैफोडिल पब्लिक स्कूल, सदरे आलम मेमोरियल सेकेंड्री स्कूल, बिहार टाउन स्कूल, भैंसासुर आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय, शेखाना राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, एसएस बालिका स्कूल, जवाहर कन्या हाई स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल, पीएल साहू स्कूल, सोगरा हाई स्कूल और  राजकीय कन्या हाईस्कूल में परीक्षा का आयोजन किया गया था.

इनपुट- ऋषिकेश

ये भी पढ़ें- UGC NET पेपर लीक मामले में नवादा पहुंची CBI टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, 4 गिरफ्तार

Trending news